शराब की बोतलों और चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: मैनाटांड़ और मानपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों से शराब की बोतलों और चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को धर दबोचा है। मैनाटांड़ थाना के अपर थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव से भुनेश्वर चौधरी को नेपाल शराब की पच्चीस बोतलों के साथ जमादार उमेश प्रसाद सहित सदलबल के नेतृत्व में की गयी कारवाई में गिरफ्तार किया गया। भुनेश्वर चौधरी पूर्व में भी शराब तसकरी में जेल जा चुका है।वहीं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी निवासी भागवत राम और प्रेम राम को सहनौला बरवा परसौनी मुख्य पथ से दो लीटर चुलाई शराब के साथ धर दबोचा गया। दोनों जगहों से शराब जब्ती के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शराब के तीनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।