Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
जहानाबादटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

वंदे भारत का जहानाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव, मंत्री कार्यालय से सांसद को फोन आया और सूचना मिली

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी 

जहानाबाद: जैसा सबको ज्ञात है कि माननीय सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी जब से बंदे भारत ट्रेन आरंभ हुआ तभी से बंदे भारत ट्रेन जहानाबाद होकर के गुजरे और इस ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर हो इसका अथक प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने संसद में दो बार इस मामले को उठाया और पांच बार से अधिक पत्र लिखें। तीन बार मंत्री महोदय से मुलाकात की और आग्रह किया कि व्यापक जनहित में और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर हो।

सांसद महोदय का मेहनत रंग लाया है और मंत्री कार्यालय से आज दिनांक 12 फरवरी को सांसद जी को सूचित किया गया कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर करने को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी आरंभ तिथि घोषित कर दी जाएगी। रेल मंत्री कार्यालय और माननीय सांसद के बीच वार्ता करके यह फैसला होगा की किस तारीख से बंदे भारत का स्टॉपेज शुरू हो जाएगा।

Check Also
Close