Thursday 27/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
यदि आप भी बच्चों, परिवार समेत गर्मी की छूट्टी में घर आने का प्लान कर रहे हैं तो, रेलवे चला रही है 08 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनएसडीएम हो तो विकास मित्तल जैसा चकिया तहसील में आते ही विकास मित्तल ने सबका दिल जीत लियाकौन है अतुल प्रजापति जिनका नाम सुन कांपने लगते हैं क्रिमिनल्स, चंदौल जिला इस चकिया थाना में हुई है पोस्टिंग तो खुश हुए लोग और बार-बार अतुल प्रजापति का मांग चकिया के लिए सबसे अच्छे पुलिस प्रशासनजय मंगला गढ़ महोत्सव में देर रात तक गायक/गायिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांधे रखाकरपी गाँधी मैदान में 12 राग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजनइंटरमीडिएट में अव्वल छात्र अकमल ने सफ़लता के लिए फिजिक्स गुरु फुलेंद्र सर को दिया श्रेयअपने होनहार बच्चों के लिए कार्य योजना तैयार करे मग धर्म संसद: गिरीन्द्र मोहन मिश्र16 वीं वाहिनी एस एस बी ने किया पशु हैल्थ शिविर का आयोजनजमुई जिले के सभी 11 थानाध्यक्षों का तबादला, कई सअनि बने थाना अध्यक्षजदयू युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बने अंगद सिंह कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
जहानाबादटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

वंदे भारत का जहानाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव, मंत्री कार्यालय से सांसद को फोन आया और सूचना मिली

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी 

जहानाबाद: जैसा सबको ज्ञात है कि माननीय सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी जब से बंदे भारत ट्रेन आरंभ हुआ तभी से बंदे भारत ट्रेन जहानाबाद होकर के गुजरे और इस ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर हो इसका अथक प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने संसद में दो बार इस मामले को उठाया और पांच बार से अधिक पत्र लिखें। तीन बार मंत्री महोदय से मुलाकात की और आग्रह किया कि व्यापक जनहित में और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर हो।

सांसद महोदय का मेहनत रंग लाया है और मंत्री कार्यालय से आज दिनांक 12 फरवरी को सांसद जी को सूचित किया गया कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर करने को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी आरंभ तिथि घोषित कर दी जाएगी। रेल मंत्री कार्यालय और माननीय सांसद के बीच वार्ता करके यह फैसला होगा की किस तारीख से बंदे भारत का स्टॉपेज शुरू हो जाएगा।

Check Also
Close