Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
जहानाबादटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

वंदे भारत का जहानाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव, मंत्री कार्यालय से सांसद को फोन आया और सूचना मिली

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी 

जहानाबाद: जैसा सबको ज्ञात है कि माननीय सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी जब से बंदे भारत ट्रेन आरंभ हुआ तभी से बंदे भारत ट्रेन जहानाबाद होकर के गुजरे और इस ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर हो इसका अथक प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने संसद में दो बार इस मामले को उठाया और पांच बार से अधिक पत्र लिखें। तीन बार मंत्री महोदय से मुलाकात की और आग्रह किया कि व्यापक जनहित में और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर हो।

सांसद महोदय का मेहनत रंग लाया है और मंत्री कार्यालय से आज दिनांक 12 फरवरी को सांसद जी को सूचित किया गया कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद स्टेशन पर करने को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी आरंभ तिथि घोषित कर दी जाएगी। रेल मंत्री कार्यालय और माननीय सांसद के बीच वार्ता करके यह फैसला होगा की किस तारीख से बंदे भारत का स्टॉपेज शुरू हो जाएगा।

Check Also
Close