दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ कुमार अश्वनी और थानाध्यक्ष कृपाल जी के नेतृत्व में सरस्वती पूजा व महावीरी झंडा को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई।,बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने की अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा छोटे छोटे बच्चे खासकर युवा वर्ग ही करते है।ऐसे में युवा वर्ग प्रतिमा विसर्जन के समय डीजे के साथ जुलुश निकालते है।ऐसे में ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है बच्चे दो गुट होकर विवाद कर बैठते है।जिससे विधि व्यवस्था बिगड़ने की पुरी संभावना होती है।जिसको लेकर डीजे बजाने तथा प्रतिमा विसर्जन जुलुश पर प्रतिबंध रहेगा।वही महावीरी झंडा जुलुश के लिए भी विशेष गाईड लाइन दिया गया।वही थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।वही उन्होंने कहा कि पुलिस सुरक्षा की जरूरत हो तो पुलिस सदैव तैयार है। इस दौरान लोगो ने भी अपनी अपनी बातो को रखा। बैठक में अपर थानाध्यक्ष, मुखिया संजय सिंह, चंदन कुमार, धनजी शर्मा, राधामोहन सिंह, विजय भारती, उमेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह सरपंच संदीप कुमार,संजय सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधी विकास कुमार, वार्ड पार्षद जितेश चौधरी, हरषु गुप्ता। प्ररवेज सिद्दीकी के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।