जीविका से चौदह युवाओं को मिला रोजगार
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड: प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में कौशल विकास योजना के तहत सीधे तौर पर रोजगार भर्ती अभियान के द्वारा सुरक्षा कर्मी की बहाली की गयी। बहाली में दर्जनाधिक युवक शामिल हुये। सिक्योरिटी गार्ड के अग्रणी कंपनी जिफोरयेस के भर्ती कोऑर्डिनेटर गुड्डू कुमार चौधरी द्वारा
शारीरिक रूप से दक्ष युवाओं का चयन कर तत्काल रूप से चौदह युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी चयनित युवा हैदराबाद में ट्रेनिंग के उपरांत सुरक्षा कर्मी के रूप में बहु अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक वैद्यनाथ कुमार और कार्यालय सहायक संतोष कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर जीविका के द्वारा युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।उसी कड़ी में आज चौदह अभ्यर्थियों को सुरक्षा गार्ड के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।जो आवेदक आज नहीं आये है वैसे आवेदक सत्रह फरवरी को जीविका कार्यालय रामनगर जाकर अपनी बहाली करा सकते हैं। सुरक्षा गार्ड में बहाली को लेकर जीविका कार्यालय में गहमागहमी रही।