Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
टॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्य

विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने किया पेश

2 लाख 78 हजार 425 करोड़ का बजट रोजगार और शिक्षा पर फोकस

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

पटना: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बिहार का बजट डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज विधान सभा में पेश कर रहे हैं। इससे पहले सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है- बिहार में विकास की पटकथा लिखने को तैयार! इसके साथ ही भ्रष्टाचार की फाइल खोलने और जांच करने की बात भी उन्होंने विधान सभा में कही है। इसके बाद अब आज वो बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी है और सीएम नीतीश कुमार सदन में मौजूद हैं।

विकास पर सरकार का फोकस

सम्राट ने अपने बजट भाषान में कहा कि- समाज के हर एक बड़े काम सरकार ध्यान रखेगी। यह सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। मैं कई बार मंत्री रहा लेकिन आज पहली बार वित्त मंत्री के हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं। वहीं, इस दौरान सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। विकास के मुद्दे पर सरकार काम कर रही है। बिहार में विकास दर 10.4% है, जो देश में सबसे ज्यादा है। समाज के हर वर्ग का सरकार ध्यान रखेगी। परिवहन और संचार के लिए 46,729 करोड़ का बजट रखा गया है।

परिवहन और संचार का बजट बढ़ा

वहीं, इस बार का बजट लगभग 3 लाख करोड़ का रखा गया है। इस बजट में रोजगार और शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है।बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई है। राज्य सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिये हैं। परिवहन और संचार का बजट बढ़ा है। 46 हजार 729 करोड़ परिवहन और संचार का बजट किया गया।

गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया है। 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है। 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर। बिहार में निवेश लाने की कोशिश जारी। पर्यटन में निवेश करने पर सब्सिडी देने का फैसला।

बजट की मुख्य बातें

2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़। जीएसटी वसूली में 95 फीसदी लक्ष्य पूरा किया। साल 2024-25 तक बिजली उत्पादन में नवीकरण ऊर्जा से 35 फीसदी बिजली उत्पादन का लक्ष्य। वाणिज्य कर विभाग ने 95.4 फीसदी कर संग्रह किया है।आगामी बजट में कुल 2,78,425 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य। सात निश्चय-2 के लिए 5 हजार 40 करोड़ का प्रावधान। सात निश्चय-1 और 2 पूरे राज्य में लागू होगा।बजट में वित्तीय संतुलन का ध्यान रखा गया है। 2,26,496 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है। वही बिहार की विकास दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। राज्य में मातृ मुत्यु दर में 27 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। जो बीते सालों में काफी ज्यादा थी।

Check Also
Close