मछली मारते समय अधेड़ ब्यक्ति की पानी में डुबने से मौत

नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
खबर नौगढ तहसील के थाना नौगढ़ के अन्तर्गत कोठीघाट के समीप मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली मारते समय गहरे पानी में चले जाने से देवखत गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी हरिजन उम्र 85 वर्ष की डूबकर मौत हो गई।
जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाल कर घर ले आया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को शव सुपुर्द करने से इंकार कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
. मृतक रामसखी हरिजन ग्राम पंचायत देवखत के वर्ष1995 से 2000 तक ग्राम प्रधान रहे।
कन्धरा नाला के किनारे सिंचाई विभाग की भूमि में काफी दिनों से खेती बारी कर जीवन यापन कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान अपनी पत्नी के साथ खेत में ही झोपड़ी बना कर रह रहे थे।
मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली पकड़ रहे पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।
काफी देर तक पति को अपनी झोपड़ी तक वापस नहीं आने पर पत्नी फूलवा देबी ने कन्धरा नाला मे नजदीक जाकर उतराया हुआ शव देखकर के चीखने चिल्लाने लगी।
जानकारी पाकर के मृतक के पुत्र रामप्रसाद व राम औतार व ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच कर शव को गहरे पानी से बाहर निकाल कर देवखत गांव स्थित घर पर लाया।
जहां पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस से कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि मृतक रामसखी हरिजन के परिजनों ने थाने में कोई भी तहरीर नहीं दिया है।