Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चकिया के इस मंदिर में जो भी भक्त जाता है हो जाता है चमत्कार

जग घुमि गइनी कही नहीं पौनी जिला चंदौली में जब हम गईनी भगवान भोलेनाथ का सच्चा दरबार हवे हेतिमपुर जागेश्वर नाथ में…

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम स्थित महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि जागेश्वरनाथ धाम में स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने के लिए गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धा व विश्वास के बीच पहुंचे नर नारियों ने स्वयंभू शिवलिंग पर आस्था में गोता लगाते हुए जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद परिसर में लगे मेले का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

 

 

 

आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव के तिलक की परंपरा चली आ रही है इस पावन अवसर पर क्षेत्र के हेतिमपुर ग्राम स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में गुरुवार की प्रात: से ही भगवान शंकर के तिलकोत्सव के आयोजन में नर नारियों का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।

 

शिवालय में स्थित स्वयंभू शिवलिंग पर भक्तों ने आस्था विश्वास के बीच जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक करने के साथ मत्था टेक पर आस्था की गंगा में गोता लगाया। शिवालय पर लंबी कतार में चलकर महिला तथा पुरुष भक्तों ने भगवान शिव के शिवलिंग का पुष्पगंधा, धूप, दीप, माला-फूल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया।

 

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मेले में लगे चाट पकौड़ी व गुडहिया जलेबी का भी आनंद उठाया। मेले के दौरान दर्शन पूजन के बाद मेले में गए लोगों ने चावल, दाल, बाटी, चोखा, चूरमा बनाकर खाया तथा पिकनिक का आनंद उठाया।

 

इस दौरान सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था रही। मेला के दौरान मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान चकिया कोतवाली के शिकारगंज तथा रामपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं डीएसपी रघुराज व कोतवाल मुकेश कुमार कोतवाली पुलिस के साथ चक्रमण कर रहे थे।

 

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close