सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दिल्ली में आयोजित ओलंपिक गैम का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा किया गया । आयोजित खेल में देश भर से कुल 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , जिसमें जमुई की बेटी तथा कराटे क्वीन 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति ने काता वर्ग में रजत पदक ओर कुमैते वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की हे । राष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में मात्र 2 वर्षों के अन्दर तीन दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक , कांस्य पदक ओर रजत पदक जीतने वाली 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति के पिता मंटु कुमार प्रजापति जो अपने बाल बच्चों के साथ राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर मजदुरी का काम कर परिजनों की पेट की भुख मिटाते हैं । जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति ने बताया कि बीते सात फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक दिल्ली में खेले गए ओलंपिक गैम में देश भर से कुल 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , जिसमें 12 ओर 13 फरवरी को कराटे चैंपियनशिप का भी इंवेंट किया गया ।
साथ ही पुत्री जुही ने राजस्थान से आए अपने 10 ओर 11 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के साथ दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक ओर रजत पदक जीतने में कामयाब रही । उन्होंने बताया कि मैडल जितने वाले बच्चों को नैशनल खेल में भाग लिया जायेगा जिसमें हमारी पुत्री भी शामिल रहेगी । ज्ञात हो कि जयपुर शहर के दा पैलेस स्कूल में पांचवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही जुही प्रजापति के कोच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ ने जुही की इस कामयाबी पर बधाई दी हैं तथा स्कूल प्रधान उर्वशी वर्मन, क्लास टीचर नेहा राजावत एवं शेर सिंह शेखावत ने भी जुही प्रजापति की इस सफलता पर भुरी भुरी प्रसंशा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की हैं । ” कहावत है कि होनहार विरवान के होत चिकने पात ” को चरितार्थ कर दिखाई जुही प्रजापति ने ओर मात्र 09 वर्ष की छोटी उम्र में पढ़ाई के साथ साथ करांटे खेल में भाग लेकर मात्र 2 वर्षों में ही सिर्फ जमुई ही नहीं बल्कि पुरे बिहार के साथ साथ राजस्थान का नाम भी रोशन कर डाली ।