
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
विधा दायिनी माता सरस्वती की पुजा सोनो प्रखंड छेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक किया गया । इस पुजा को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी चौक चौराहों, गलियों और विभिन्न प्रतिष्ठानो पर माता सरस्वती की प्रतिमा को विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत स्थापित की गई । प्रतिमा स्थापित किये गये स्थानों पर बड़े ही सुसज्जित तरीके से लाईटिंग आदि के साथ सजाया गया है । पंडितों के द्वारा किये गये पुजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया है । इस पुजा को लेकर विभिन्न कई प्रतिष्ठानो ओर निजी विद्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित की गई । पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया के विद्वान पुजारी श्री मिथलेश पांडेय ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता सरस्वती को बुद्धि , विवेक ओर ज्ञान की देवी कहा जाता है एवं ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां शारदा प्रकट हुई थी जिस कारण माता सरस्वती की पुजा हवन ओर पुजन सामग्री के साथ एवं विधिवत मंत्रोच्चारण के द्वारा किया जाता है ।