Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
जमुईदेशबिहारराज्य

विधा की देवी माता सरस्वती की पुजा हर्षोल्लास प्रारंभ

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

विधा दायिनी माता सरस्वती की पुजा सोनो प्रखंड छेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक किया गया । इस पुजा को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी चौक चौराहों, गलियों और विभिन्न प्रतिष्ठानो पर माता सरस्वती की प्रतिमा‌‌ को विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत स्थापित की गई । प्रतिमा स्थापित किये गये स्थानों पर बड़े ही सुसज्जित तरीके से लाईटिंग आदि के साथ सजाया गया है । पंडितों के द्वारा किये गये पुजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया है । इस पुजा को लेकर विभिन्न कई प्रतिष्ठानो ओर निजी विद्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित की गई । पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया के विद्वान पुजारी श्री मिथलेश पांडेय ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता सरस्वती को बुद्धि , विवेक ओर ज्ञान की देवी कहा जाता है एवं ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां शारदा प्रकट हुई थी जिस कारण माता सरस्वती की पुजा हवन ओर पुजन सामग्री के साथ एवं विधिवत मंत्रोच्चारण के द्वारा किया जाता है ।

Check Also
Close