उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषामनोरंजनराज्य
चंदौली चकिया के रॉकस्टार नितेश सिंह यादव के आंखों में आए थे आंसू अभिनेत्री रो भी पड़ी थी
चंदौली चकिया के रॉकस्टार नितेश सिंह यादव के आंखों में आए थे आंसू अभिनेत्री रो भी पड़ी थी…. अब आ रहा है जल्द देखना ना भूले हर टीवी चैनल पर…
चंदौली चकिया के रॉकस्टार सिंगर नितेश सिंह यादव ने अपने भोजपुरी एवं बॉलीवुड करियर की शुरुआत एल्बम फिल्म बेबी घर में नहीं है मम्मी डैडी की थी. इस फिल्म एल्बम के फेमस गाने को उन्होंने गाया था. इस गाने के वीडियो में नितेश सिंह यादव, अपने प्यार को खो देने के बाद रोते, बिलखते और तड़पते नजर आए थे. नितेश सिंह यादव के इन इमोशंस को देख कर अच्छे-अच्छे अभिनेत्री रो दी थी. उन्हीं की आवाज के चलते यह गाना पॉपुलर ब्रेकअप सॉन्ग बना था. अब ज्यादा देर नहीं बहुत जल्द आ रहा है एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग देखना ना भूले