बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी- राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर तथा 13233/13234 राजगीर- दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नालन्दा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 22.19 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी और 22.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 17.02.2024 से गाड़ी सं. 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 04.24 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी और 04.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.48 बजे नालन्दा स्टेशन पहुंचेगी और 16.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 17.02.2024 से गाड़ी सं. 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.43 बजे नालन्दा स्टेशन पहुंचेगी और 09.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन नालन्दा स्टेशन पर ठहराव दिये जाने के कारण गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी का पावापुरी रोड, बिहार शरीफ तथा वेना स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है । अब गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी संशोधित समयानुसार 16.57/16.59 बजे पावापुरी रोड, 17.06/17.08 बजे बिहार शरीफ तथा 17.20/17.22 बजे बेना ,स्टेशनों पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी।