Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
देशबिहारराज्यवैशाली

अब हरनौत स्टेशन पर रुकेगी, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस एवं राजगीर दानापुर इंटरसिटी का नालन्दा स्टेशन पर होगा ठहराव। यात्रियों को मिलेगी सुविधा..

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी- राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर तथा 13233/13234 राजगीर- दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नालन्दा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 22.19 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी और 22.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 17.02.2024 से गाड़ी सं. 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 04.24 बजे हरनौत स्टेशन पहुंचेगी और 04.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.48 बजे नालन्दा स्टेशन पहुंचेगी और 16.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 17.02.2024 से गाड़ी सं. 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.43 बजे नालन्दा स्टेशन पहुंचेगी और 09.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन नालन्दा स्टेशन पर ठहराव दिये जाने के कारण गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी का पावापुरी रोड, बिहार शरीफ तथा वेना स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है । अब गाड़ी सं. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी संशोधित समयानुसार 16.57/16.59 बजे पावापुरी रोड, 17.06/17.08 बजे बिहार शरीफ तथा 17.20/17.22 बजे बेना ,स्टेशनों पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी।

Check Also
Close