पति ने कराया पत्नी के अपहरण का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अपहृत महिला के पति ने मानपुर थाने में केस दर्ज कराया है। मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर अपहृत महिला के बरामदगी के लिए पुलिस लगातार सक्रिय हैं।
जल्द ही महिला को बरामद कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित होशील शर्माी ने बताया है कि विगत सत्रह जनवरी को संध्या करीब 8 बजे मेरी पत्नी अनिता देवी (उम्र 28 वर्ष ) शौच के लिए निकली। जो काफी देर बित जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी। तो मैं तथा मेरे परिवार के सदस्य उसकख काफी खोज बिन किया।
परन्तु उसका कुछ पर नहीं चल सका। जब मैं घर वापस आया तो देखा की अलमारी खुली है तथा अलमारी में रखा हुआ सोना का गहना ,खर्च हेतु नगद रखा हुआ तीस हजार रूपया अपने साथ लेकर चली गयी हैं। मैं अपने सगे संबंधी से पूछ ताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।