Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
तौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल 
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पति ने कराया पत्नी के अपहरण का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अपहृत महिला के पति ने मानपुर थाने में केस दर्ज कराया है। मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर अपहृत महिला के बरामदगी के लिए पुलिस लगातार सक्रिय हैं।

जल्द ही महिला को बरामद कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित होशील शर्माी ने बताया है कि विगत सत्रह जनवरी को संध्या करीब 8 बजे मेरी पत्नी अनिता देवी (उम्र 28 वर्ष ) शौच के लिए निकली। जो काफी देर बित जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी। तो मैं तथा मेरे परिवार के सदस्य उसकख काफी खोज बिन किया।

परन्तु उसका कुछ पर नहीं चल सका। जब मैं घर वापस आया तो देखा की अलमारी खुली है तथा अलमारी में रखा हुआ सोना का गहना ,खर्च हेतु नगद रखा हुआ तीस हजार रूपया अपने साथ लेकर चली गयी हैं। मैं अपने सगे संबंधी से पूछ ताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

Check Also
Close