
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पटना के आरुष आर्य ने JEE Main 2024 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसका परसेंटाइल स्कोर 99.9847 है। केमिस्ट्री में इसे 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। आरुष अभी कोटा में रहकर टेन प्लस टू एवं JEE एडवांस का तैयारी कर रहा है। आरुष ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई संत माइकल स्कूल पटना से किया है। 2022 में इसने क्लास 10 बहुत ही अच्छे नंबर (95.6%) के साथ पास हुआ है।
इसके बाद आरुष आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चला गया है।वहां वह अभी Reliable Institute कोटा से तैयारी कर रहा है।आरुष के माता-पिता ने बताया है कि आरुष शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। आरुष ने बचपन से ही ओलंपियाड एग्जामिनेशन में बहुत सारे मेडल पाया है। पढ़ने के अलावा इसकी अभिरुचि क्रिकेट खेलना भी है। आरुष की अभिरुचि संगीत से भी है। आरुष ने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से तबला में सीनियर डिप्लोमा भी किया है।
संत माइकल स्कूल में प्रत्येक क्लास में यह क्लास टॉपर रहा है। हर साल इसे संत माइकल स्कूल में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड ट्राफी एवं सर्टिफिकेट मिला है। आरुष के पिता,आशीष कुमार आर्य ,जो की रेलवे में ग्रुप ए के अधिकारी हैं और अभी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
इसके पहले आशीष आर्य दानापुर रेल मंडल में वरीय संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे। आरुष की एक बहन अद्विता आर्य है जो अभी संत माइकल स्कूल में क्लास 9 में पढ़ रही है। अद्विता भी आगे चलकर नीट की तैयारी करना चाहती है। आरुष के इस शानदार उपलब्धि पर इसके दादा – दादी, माता-पिता समेत पुरे रेलवे में खुशी का माहौल बना हुआ है एवं सभी ने JEE एडवांस्ड एवं 10 प्लस टू बोर्ड की परीक्षा की शुभकामनाएं दी है।