
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में श्री कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन माध्यमिक विद्यालय मखदुमपुर में किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्री कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया एवं आगंतुक के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर बिहार में पिछड़े वर्ग के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के बीच निबंध लेखन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं नेहरू युवा केंद्र, अरवल के स्वयंसेवक सिंधु कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।