अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था, स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील यादव के अध्यक्षता में मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें प्रखंड के सिकरिया गांव निवासी नवनीत कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता ग्रहण किया इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि गरीबों की मसीहा लालू प्रसाद यादव व राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किए जा रहे कार्यों से मैं प्रभावित होकर राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया हूं और मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के लिए कुछ बेहतर करूंगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव युवाओं के साथ नया बिहार बनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं उनका कहना है कि युवाओं के कंधे पर राज्य का भविष्य है और इसी के तहत ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग के लोग पार्टी में शामिल होकर नए बिहार की परिकल्पना करेंगे।
इस मौके पर राजद नेता मंटू कुशवाहा, सुनील सक्सेना, सुनील यादव, सुखु यादव, सूचित यादव, डोमन दास, चतुरी यादव ,निशिकांत कुशवाहा, समेत दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के नेता शामिल थे