सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नये थाना भवन बटिया ( काली पहाड़ी ) में रविवार को थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक नये थाना को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोगों के साथ पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध बनाने को लेकर की गई ।
थाना को क्रमस: तीन पंचायतों में दहियारी , गंदर ओर पेरा मटिहाना पंचायत को जोड़ा गया है । लिहाजा तीनों पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों और समाज सेवी वर्ग के लोगों ने अपना अपना सुझाव दिया । वहीं थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी ने कहा कि थाना में आने वाले सभी लोगों की बातों को सम्मान पुर्वक ओर धैर्य के साथ सुनी जायेगी और जहां तक हो सके उसकी समस्यायों का समाधान भी किया जायेगा ।
उन्होंने आगे कहा कि इस नए थाना को शांति पुर्वक संचालित करने के लिए आप सबों का पुर्ण सहयोग की आवश्यकता है । लिहाजा आप सभी हमें सहयोग देने में पुरी मदद करें । मौके पर उपस्थित गंदर पंचायत के पुर्व मुखिया यर्जुन यादव ने कहा कि इस नये थाना को खुलने से अब लोगों को काफी सहयोग मिलेगा , साथ ही कोई भी व्यक्ति बिना किसी खर्च पर पैदल कुछ ही समय में थाना पहुंच जायेंगे।
वहीं नैयाडीह पंचायत के पुर्व मुखिया हरीशंकर प्रसाद यादव ने थाना अध्यक्ष महोदया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थाना अध्यक्ष महोदया ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जाना उनकी बहुत बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है । उन्होंने कहा की नये थाना अध्यक्ष महोदया के द्वारा शांति समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण कार्य है ।
ज्ञात हो कि थाना का पदभार ग्रहण किये थाना अध्यक्ष महोदया को बड़ी संख्या मे लोगों ने फुलों का गुलदस्ता ओर बुकें भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया । बैठक में उपस्थित सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि नव संचालित थाना बटिया ( काली पहाड़ी ) में नैयाडीह , गंदर एवं दहियारी पंचायत को जोड़ा गया है , जहां पर इन तीनों पंचायत का कार्य भार नये थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी को सौंपी गई है।
सोनो थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील की । उन्होंने आमजनों से अपीलीय शब्दों मे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा प्रतिबंधित शराब बिक्रेता ओर शराब का सेवन करने वाले लोगों को कभी बख्सा नहीं जायेगा । बैठक में मौजूद आमजनों ने थाना अध्यक्ष महोदया से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कोई भी मामले की गहनता से छानबीन करने के उपरांत ही कार्यवाही करें ।
जिस पर थाना अध्यक्ष महोदया ने कहा कि आपकी बातों को ध्यान में रखते हुए में आप सबों को यह पुर्ण विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसेंगे ।
बैठक में गंदर पंचायत के पूर्व सरपंच यर्जुन सिंह एवं पुर्व मुखिया प्रतिनिधि शंकर रविदास , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक एवं दहियारी पैक्स सुकदेव प्रसाद यादव , तथा पुर्व सरपंच इंद्रदेव यादव , नैयाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निरंजन सिंह तथा उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह के अलावा समाज सेवी कपिलदेव सिंह , कपिलदेव राम , मोहन प्रसाद यादव , देवसागर बौद्ध , मोहन बरनवाल , आरबींद कुमार सिंह , शौरभ कुमार सिंह , मसुदन यादव , रविशंकर झा , बबलु माथुरी सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और समाज सेवी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे ।