[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलटॉप न्यूज़देशबिहारराज्यस्कूल

मॉडर्न उच्च विधालय का मनाया गया 42 वां स्थापना दिवस

राजा हरिश्चंद्र के नाटक पर भावुक हुए लोग ..

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी (अरवल) इमामगंज पुरानी बाजार में संचालित मॉडर्न उच्च विद्यालय में सरस्वती पूजा एवं विद्यालय के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा राजा हरिश्चंद्र नामक नाटक का मंचन किया गया। सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन बाल कलाकारों ने ऐसा किया कि बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक भावुक हो गए। आज की कलयुग में त्रेता युग की सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र का नाटक देख कर लोग भाव विभोर हो उठे ।इसके अतिरिक्त कृष्ण सुदामा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

अइसन आपन बिहार के प्रस्तुति के क्रम में बच्चों ने बिहार के महान पर्व छठ पूजा की झलक दिखाई। इसके पूर्व इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जम्हारू इमामगंज पंचायत के मुखिया उर्वशी देवी ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर सिन्हा ने कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में कई अन्य प्रतिभाएं छिपी होती है जिसका इस मौके पर प्रदर्शन बच्चों के आत्मविश्वास को बल प्रदान करता है।

विद्यालय के निदेशक आरभी सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को निखारना हमारा कर्तव्य है। बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। सहयोग के लिए इन्होंने सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक रवींद्र कुमार ने किया तथा नाटक का निर्देशन अभिरंजन पांडे ने किया।

हरिश्चंद्र के रूप में राजा हरिश्चंद्र की भूमिका में उदय नारायण सिंह, महर्षि विश्वामित्र की भूमिका में हर्ष राज तथा सब्या के रूप में सौरभ राज ने अपनी भूमिका निभाई।

अईसन आपन बिहार की प्रस्तुति में प्रियांशु, निशा, पायल, शुभम, मानसी तथा खुशी कुमारी ने बेहतरीन अभिनय की। विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किये ।आयोजन में जयप्रकाश खत्री की भूमिका सराहनीय रही। पूर्व मुखिया महेश कुमार विश्वकर्मा ने बाल कलाकारों को पुरस्कृत का सम्मानित किया.

Check Also
Close