राष्ट्रीय अधिवेशन मे दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
विगत 17 एवं 18 फरवरी 2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया , जिसमें देशभर से तकरीबन 10 हजार से अधिक जन प्रतिनिधि शामिल हुए । उक्त अधिवेशन मे दोनों दिन देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननिय नरेंद्र मोदी लगातार बैठक में प्रतिनिधियों के साथ शामिल रहे । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह , गृह मंत्री श्री अमित शाह के अलावा 17 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री लगातार शामिल रहे । उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने बताई ।
श्री विकास ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं को आगामी चुनाव को लेकर मार्गदर्शन मिला । उन्होंने कहा कि विगत 65 वर्षों मे कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को अंग्रेजों से आजाद करवाया , लेकिन देश की जनता को गरीबी , भुखमरी , बंशवाद और परिवारवाद के दंश झेलने के लिए छोड़ दिया । 2014 में प्रधान सेवक के रूप में जब नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने सेवा करने का अवशर दिया तो इन 10 वर्षों मे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए 7 करोड़़ छत दिए।
उस घर मे आंख और फेफड़े बीमारी से निजात के लिए उनके रसोई मे निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए , रौशनी के लिए निर्वाध बिजली दिए , हर इंसान के लिए भोजन कि व्यवस्था हेतू निःशुल्क खाद्यान कि व्यवस्था किये , साथ ही उन सभी परिवारों को गंभीर बीमारी होने पर सूद पर कर्ज लेकर दिखाने कि झंझट से मुक्ति के लिए विश्व का सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लाकर अभी तक लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया गया ।
सच में देश की जनता का सेवा करते हुए अपने कार्यकाल मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 करोड़़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाये हैं । विकास सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस आजादी से लेकर आज तक देश में जातिवाद , परिवारवाद , वंशवाद , और तुष्टिकरण वाद को बढ़ावा दिया है और उसी का अनुकरण करते हुए कई राज्यों मे परिवारवाद अपनी जड़ें मजबूत किया ।
जब परिवारवाद वंशवाद राजनीति मे आगे आएगी फिर जनता का कैसे ध्यान रखा जा सकता है । इसे देश कि जनता भी भली भांति समझती है । अधिवेशन में विकास सिंह के अलावा जमुई से मनीष पाण्डेय , भास्कर सिंह , भैयालाल मथुरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए ।