Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

नागी पक्षी महोत्सव 2024 के समापन सत्र में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

महोत्सव में देश भर से आए विशेषज्ञों ने पक्षी संरक्षण को जैव विविधता के लिए बताया जरूरी

  • सफलतापूर्वक संपन्न हुआ राज्य का दूसरा पक्षी महोत्सव, विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पक्षियों के अनुकूल वातावरण बनाने को संकल्प लेने का किया आह्वान

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा/जमुई, 19 फरवरी 2024 : जमुई वन प्रमंडल अंतर्गत नागी पक्षी आश्रयणी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य के दूसरा पक्षी महोत्सव “नागी पक्षी महोत्सव 2024” का समापन आज सफलतापूर्वक हो गया। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नागी पक्षी महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए खुशी जाहिर किया और अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों खास कर पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता के बाद हम पक्षियों के संरक्षण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए संकल्पित हों।

डॉ. कुमार ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का ये प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन समय – समय पर प्रदेशभर में हों। हम इस आयोजन के लिए जमुई वन प्रमंडल और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पक्षी हमारी जैव विविधता के अभिन्न अंग हैं और इनका हमारी संस्कृति में भी अहम योगदान रहा है। इसलिए आज हम सभी मिल कर पर्यावरण और विशेष कर पक्षियों के संरक्षण में अपना योगदान दें।

विदित हो कि महोत्सव के अंतिम दिन पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सेमिनार, विशेषज्ञ द्वारा अनुभव को साझा करने का सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता संवाद, क्विज प्रतियोगिता, नाटक का मंचन, गायन कार्यक्रम, सैक रेस, लेमन स्पून रेस, बर्ड रेस और खो – खो का आयोजन हुआ। इस दौरान पक्षी विशेषज्ञों ने पक्षियों के संरक्षण को जैव विविधता के लिए आवश्यक बताया। इसके उपरांत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महोत्सव के दौरान पक्षियों के प्रति आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गया अंचल के वन संरक्षक श्री एस सुधाकर के हाथों सम्मानित किया गया।

1. मैराथन : पुरुष वर्ग

प्रथम विजेता आफताब अंसारी (पश्चिम चंपारण)

द्वितीय विजेता विकास कुमार राय (रोहतास)

तृतीय विजेता पृथ्वी कुमार (पटना)

महिला वर्ग

प्रथम विजेता अंजली कुमारी (छपरा)

द्वितीय विजेता संघमित्रा मेहता (रांची)

तृतीय विजेता सोनी कुमारी (मधुबनी)

2. फुटबॉल

विजेता : द हंट एकेडमी, जमुई

उपविजेता : द हंट एकेडमी, जूनियर, जमुई

3. क्रिकेट

विजेता : जमुई

उपविजेता : स्टेशन क्लब झाझा

4. टग ऑफ़ वॉर

विजेता : मां शीतल एकेडमी, जमुई

उपविजेता : मनी द्वीप स्कूल, जमुई

5. कबड्डी

विजेता : जमुई लाइन्स क्लब

उपविजेता : मनी द्वीप

6.खो – खो

विजेता : मनी द्वीप

उपविजेता : शशि राज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

Check Also
Close