Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
देशबिहारराज्यरोहतास

फाइनेंस कंपनी से हुई लूट मामले में एक लुटेरा को नोखा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में 10 सितंबर 2023 को एक फाइनेंस कंपनी से 46 हजार लूट मामले में एक लूटेरा को नोखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 आरोपी लूटेरा पास से लूट गए के सामान भी बरामद किया गया है।

सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि 10 सितंबर 2023 को एल० एण्ड टी० फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर पवन कुमार से समुह लोन का वसूली कर अकोढीगोला से लौटने के दौरान नोखा थाना क्षेत्र में करीब 46400/-रू० (छियालिस हजार चार सौ) बाईक सवार अपराधियों ने लूट लिया था जिसमें दो अपराधी को पहले गिरफ्तार किया गया था जिसके निशानदेही पर एक अपराधी सरयू पासवान उर्फ बुढ़वा को गिरफतार किया गया है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नोखा राजपुर रोड में दुध फैक्ट्री के पास एक होंडा साईन बाईक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति ओवर टेक करके पिस्तौल का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से बैग, दो मोबाईल, पर्स तथा गाड़ी का चाभी छिन लिये। इनके बैग में कलेक्शन कर 46400/-रू0, एक evalaute मशीन, चाभी वगैरह समान था इनका समान छिनने के बाद नोखा की तरफ भाग गये थे।

उक्त कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा नोखा थानध्यक्ष नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त काण्ड को उद्भेदन करते हुए पूर्व में दो अभियुक्त- अरमान हाशमी, पे०- नसीम हाशमी, ग्राम-बांक, थाना-अकोढ़ीगोला, जिला-रोहतास को गिरफतार कर किया गया जिसके पर पास लूटा गया समान बैग एवं अन्य समान बरामद हुआ था जिसके निशानदेही पर संतोष पासवान, पिता-परशुराम पासवान, सा०-जैसीडीह, थाना-पीरो, जिला-भोजपुर गिरफतार को भी गिरफतार किया गया था

दोनो के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए सरयु पासवान सहित अन्य लोगों की भी संलिप्तता के संबंध में बताया गया था।

जहां इस काण्ड के अभियुक्त सरयु पासवान उर्फ बुढवा पे० रामकृत पासवान सा० अमरथा थाना काराकाट जिला रोहतास को गिरफतार किया गया है। इनके विरूद्ध काराकाट थाना में पूर्व में कई केस दर्ज होने की बात बतायी गयी। बताया गया कि एक गिरोह बनाकर सुनसान जगह देखकर मोटरसाईकिल पर अकेला देखकर लोगों से लूटपाट कर पुलिस को चकमा देने के लिए अपने अपने गाँव के तरफ भाग जाते है। परन्तु इस तरह के कांडों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उद्भेदन किया गया ।

Check Also
Close