[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
देशबिहारराज्यरोहतास

फाइनेंस कंपनी से हुई लूट मामले में एक लुटेरा को नोखा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में 10 सितंबर 2023 को एक फाइनेंस कंपनी से 46 हजार लूट मामले में एक लूटेरा को नोखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 आरोपी लूटेरा पास से लूट गए के सामान भी बरामद किया गया है।

सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि 10 सितंबर 2023 को एल० एण्ड टी० फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर पवन कुमार से समुह लोन का वसूली कर अकोढीगोला से लौटने के दौरान नोखा थाना क्षेत्र में करीब 46400/-रू० (छियालिस हजार चार सौ) बाईक सवार अपराधियों ने लूट लिया था जिसमें दो अपराधी को पहले गिरफ्तार किया गया था जिसके निशानदेही पर एक अपराधी सरयू पासवान उर्फ बुढ़वा को गिरफतार किया गया है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नोखा राजपुर रोड में दुध फैक्ट्री के पास एक होंडा साईन बाईक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति ओवर टेक करके पिस्तौल का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से बैग, दो मोबाईल, पर्स तथा गाड़ी का चाभी छिन लिये। इनके बैग में कलेक्शन कर 46400/-रू0, एक evalaute मशीन, चाभी वगैरह समान था इनका समान छिनने के बाद नोखा की तरफ भाग गये थे।

उक्त कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा नोखा थानध्यक्ष नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त काण्ड को उद्भेदन करते हुए पूर्व में दो अभियुक्त- अरमान हाशमी, पे०- नसीम हाशमी, ग्राम-बांक, थाना-अकोढ़ीगोला, जिला-रोहतास को गिरफतार कर किया गया जिसके पर पास लूटा गया समान बैग एवं अन्य समान बरामद हुआ था जिसके निशानदेही पर संतोष पासवान, पिता-परशुराम पासवान, सा०-जैसीडीह, थाना-पीरो, जिला-भोजपुर गिरफतार को भी गिरफतार किया गया था

दोनो के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए सरयु पासवान सहित अन्य लोगों की भी संलिप्तता के संबंध में बताया गया था।

जहां इस काण्ड के अभियुक्त सरयु पासवान उर्फ बुढवा पे० रामकृत पासवान सा० अमरथा थाना काराकाट जिला रोहतास को गिरफतार किया गया है। इनके विरूद्ध काराकाट थाना में पूर्व में कई केस दर्ज होने की बात बतायी गयी। बताया गया कि एक गिरोह बनाकर सुनसान जगह देखकर मोटरसाईकिल पर अकेला देखकर लोगों से लूटपाट कर पुलिस को चकमा देने के लिए अपने अपने गाँव के तरफ भाग जाते है। परन्तु इस तरह के कांडों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उद्भेदन किया गया ।

Check Also
Close