वंशी पुलिस ने बालू लदा तीन ट्रैक्टर का पकड़ा हुई प्राथमिकी

अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. वंशी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालू लादे तीन ट्रैक्टर को सोनभद्र बेलदारी विगहा गांव के निकट पकड़ा. थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू चोरी के मामले में तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया ओवरलोड बालू करपी की ओर से वंशी थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर जाने की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष को मिला.
इस आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनभद्र बेलदारी बिगहा गांव के निकट तीन ट्रैक्टर बालू लदा पकड़ा. इस मामले में वंशी थाना में कांड संख्या 12 / 24 के तहत तीनो ट्रैक्टर मालिकों पर धारा 379 411के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चालक को थाना से ही पीआर पर छोड़ा गया है.