फाइनल मैच में पुरैनिया ने इनरवा को हरा कप पर किया कब्जा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: थाना क्षेत्र के पदमौल गांव के खेल स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे स्व मोहमद इमरान किक्रेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे पुरैनिया की टीम ने इनरवा को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया । पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये इनरवा की टीम ने बीस ओवर में 146 रन पर आउट हो गयी।वहीं जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुये पुरैनिया की टीम पंद्रह ओवर में पांच विकेट गंवाकर 147 रन बना मैच को जीत लिय।
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मंटू कुमार, डॉ इमरान, दरोगा जयभगवान कुमार सहित अन्य अतिथियों ने विजयी टीम , उप विजयी टीम ,मैन आफ सीरिज नौलेश कुमार , मैन ऑफ द मैच सदाम अली सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।
मौके पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि खेल से भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है।वही खेल से एक दूसरे को नजदीक से जानने पहचानने का मौका मिलता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।
खेल से शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर शमीम उर्फ सुब्बा,परशुराम भगत, हारूण अंसारी,शौकत आलम, जहीर आलम , चंद्रप्रकाश विद्यार्थी,पवन कुमार,कुंदन कुमार ,कौशर आलम, अफरोज आलम सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहें।