Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

शराब की छब्बीस बोतलों के साथ धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट

मैनाटांड़: स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकुहवा पश्चिम गांव के दक्षिण नदी के पास से शराब की बोतलों को जब्त किया है।साथ ही एक धंधेबाज को भी धर दबोचा।मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव से सटे नदी के पास एक व्यक्ति नेपाल से शराब लाकर बिक्री करने के फिराक में है। तुरंत शराब के विरुद्ध छापेमारी पर निकले दरोगा जयभगवान कुमार को कारवाई के लिए भेजा गया।

कारवाई के दौरान प्लास्टिक के बोरा में से छब्बीस पीस नेपाली नींबू फ्रेश की बोतलों को जब्त किया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान पश्चिमी पकुहवा के काशी चौधरी को धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के धंधेबाज काशी चौधरी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Check Also
Close