शराब की छब्बीस बोतलों के साथ धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकुहवा पश्चिम गांव के दक्षिण नदी के पास से शराब की बोतलों को जब्त किया है।साथ ही एक धंधेबाज को भी धर दबोचा।मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव से सटे नदी के पास एक व्यक्ति नेपाल से शराब लाकर बिक्री करने के फिराक में है। तुरंत शराब के विरुद्ध छापेमारी पर निकले दरोगा जयभगवान कुमार को कारवाई के लिए भेजा गया।
कारवाई के दौरान प्लास्टिक के बोरा में से छब्बीस पीस नेपाली नींबू फ्रेश की बोतलों को जब्त किया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान पश्चिमी पकुहवा के काशी चौधरी को धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के धंधेबाज काशी चौधरी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।