Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

लोस चुनाव को ले पुलिस, एस‌एसबी और नेपाल पुलिस ने बनायी रणनीति

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: आगामी लोकसभा के मद्देनजर इनरवा थाना परिसर में पुलिस,एस‌एसबी और नेपाल पुलिस के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ,इनरवा एस‌एसबी इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ,नेपाल जानकी टोला थाना के पुलिस पदाधिकारी एस‌आई तीर्थ लोक आदि मौजूद रहें ‌।बैठक में मुख्य रूप से लोस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तार रूप से चर्चा करते हुए रणनीति बनायी गयी।

बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव में भाग लेने के लिए लोगों को जागरुक करने, खासकर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ साथ शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के साथ साथ पुलिस और नेपाल पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्यूटी करने पर विशेष चर्चा की गयी।मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि लोस चुनाव को लेकर बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखना है।

सीमा पर गश्त को तेज करते हुए आंतरिक क्षेत्रों में भी सतर्कता बहुत ही जरूरी है।हर प्रकार से क्षेत्र में सजगता बरतना होगा। शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए बने रणनीति बनाने के साथ ही मौजूद एस‌एसबी और नेपाल के पुलिस पदाधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा करते हुए लोस चुनाव के मद्देनजर सहयोग की अपेक्षा की।

क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का एक लिस्ट बनाकर उन पर विशेष नजर बनाए रखा जायें ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो सके। आसूचना संकलन करते हुए नेपाल पुलिस के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा किया गया ताकि थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए प्रतिदिन क्षेत्र के गतिविधि पर नजर रखा जायें। ताकि कोई भी अगर बात होती हो त्वरित कार्रवाई हो।

Check Also
Close