Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

लोस चुनाव को ले पुलिस, एस‌एसबी और नेपाल पुलिस ने बनायी रणनीति

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: आगामी लोकसभा के मद्देनजर इनरवा थाना परिसर में पुलिस,एस‌एसबी और नेपाल पुलिस के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ,इनरवा एस‌एसबी इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ,नेपाल जानकी टोला थाना के पुलिस पदाधिकारी एस‌आई तीर्थ लोक आदि मौजूद रहें ‌।बैठक में मुख्य रूप से लोस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तार रूप से चर्चा करते हुए रणनीति बनायी गयी।

बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव में भाग लेने के लिए लोगों को जागरुक करने, खासकर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ साथ शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के साथ साथ पुलिस और नेपाल पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्यूटी करने पर विशेष चर्चा की गयी।मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि लोस चुनाव को लेकर बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखना है।

सीमा पर गश्त को तेज करते हुए आंतरिक क्षेत्रों में भी सतर्कता बहुत ही जरूरी है।हर प्रकार से क्षेत्र में सजगता बरतना होगा। शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए बने रणनीति बनाने के साथ ही मौजूद एस‌एसबी और नेपाल के पुलिस पदाधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा करते हुए लोस चुनाव के मद्देनजर सहयोग की अपेक्षा की।

क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का एक लिस्ट बनाकर उन पर विशेष नजर बनाए रखा जायें ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो सके। आसूचना संकलन करते हुए नेपाल पुलिस के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा किया गया ताकि थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए प्रतिदिन क्षेत्र के गतिविधि पर नजर रखा जायें। ताकि कोई भी अगर बात होती हो त्वरित कार्रवाई हो।

Check Also
Close