अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल। पाँचवे दिन वार्षिक माध्यमिक परीक्षा जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र परशांतिपूर्ण वातावरण संपन्न हुआ। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरूद्ध 929 उपस्थित 22 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 506 के विरूद्ध 499 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 385 के विरूद्ध 375 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 730 के विरूद्ध 722 उपस्थित 08 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1093 के विरूद्ध 1061 उपस्थित 32 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 578 उपस्थित 25 अनुपस्थित,
उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 450 के विरूद्ध 444 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 762 के विरूद्ध 758 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 917 के विरुद्ध 875 उपस्थित 42 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 423 उपस्थित 05 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1009 के विरूद्ध 944 उपस्थित 65 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 758 के विरूद्ध 740 उपस्थित 18 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 695 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 937 के विरूद्ध 923 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 528 के विरूद्ध 521 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 363 के विरूद्ध 353 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 735 के विरूद्ध 724 उपस्थित 11 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1089 के विरूद्ध 1072 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 558 के विरूद्ध 531 उपस्थित 27 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 450 के विरूद्ध 448 उपस्थित 02 अनुपस्थित,
उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 705 उपस्थित 35 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 771 के विरूद्ध 725 उपस्थित 46 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 437 के विरूद्ध 415 उपस्थित 22 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1083 के विरूद्ध 965 उपस्थित 118 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 753 के विरूद्ध 734 उपस्थित 19 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 616 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9332 के विरूद्ध 9043 उपस्थित रहे एवं 289 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9067 के विरूद्ध 8732 उपस्थित रहे एवं 335 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उच्च विद्यालय किंजर से प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी निष्कासित किया गया।