खबर का असर बलिया सियालदाह एक्सप्रेस का सिमुलतला में मिली ठहराव की स्वीकृती

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई, सिमुलतला, मिनी शिमला, सिमुलतला में ट्रेन ठहराव को लेकर मंगलवार को लोजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं ज्योतिष पण्डा ने सांसद चिराग पासवान को फिर से सौंपा था ज्ञापन।
सुखद समाचार है की बहुत जल्द रुकेगी बलिया सियालदाह सिमुलतला में 13105/13106 विदित हो कि सिमुलतला क्षेत्र की जानता ने सांसद चिराग पासवान से की थी बलिया सियालदाह एवं बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग।
आज हुआ बलिया एक्सप्रेस ट्रेन ठहरव की सपना पूरा। क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर, डॉक्टर दिलीप पंडित,गौतम सिंह सम्भु, अधिवक्ता परिमल सिंह मुकेश कुमार, टुनटुन सिंह, बालदेव यादव, अतुल कुमार, मुन्ना अंसारी। समेत सैकड़ों लोगों ने चिराग को दिल से धन्यवाद।
झाझा स्थित केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री कॉन्फ्रेंसिंग उद्घटान के दौरान लोजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह एवं ज्योतिष पण्डा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जमूई सांसद से मिले। और उन्हें याद दिलाया कि आपके प्रयास से रेलमंत्रालय द्वारा 2023 में बलिया एक्सप्रेस की ठहराव का अश्वशन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक सिमुलतला में ठहराब नही हुआ?
शायद चिट्ठी कहीं अटकी पड़ी होंगी?
अमृत भारत ट्रेन को सिमुलतला में ठहराव को लेकर जमुई सांसद से की गई मुलाकात –
https://dainiklivenews24.com/news/14652
सांसद को याद दिलाए जाने पर उनके द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया, और आज से बलिया सियालदह का स्टॉपेज हो गया।
शिष्टमण्डल ने सांसद को माल्यार्पण कर सिमुलतला को अमृतभारत स्टेशन के लिये की गई अतुलनीय मेहनत के लिये क्षेत्र के लोगों के और से आभार प्रकट कर अभिवादन किया। इस दैरान सिमुलतला में ट्रेन ठहराव के लिये रेलमंत्रालय से प्राप्त लेटर के बाद विभागीय उदासीनता के कारण अब तक ठहरव नहीं होने पर दुवारा रेलमंत्रालय से पत्राचार करने एवं सिमुलतला में ट्रेन ठहरव के लिये आग्रह किया।इस दौरान संजय सिंह, मनोज यादव,प्रदीप सिंह, संदीप सिंह,बिनोद यादव बिंदु एवं सिमुलतला के दर्जनों लोजपा कार्यकता मौजूद थे।