
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। 122349/22350 पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कल दिनांक 1 मार्च 2024 से जहानाबाद स्टेशन पर होने जा रहा है। माननीय सांसद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव के बाद विदा करेंगे।
आखिरकार माननीय सांसद का अथक प्रयास सफल हुआ और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर कल से होने जा रहा है। सांसद जहानाबाद के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव के लिए आदेश जारी कर दिया है और यह ट्रेन 1 मार्च 2024 से पटना से रांची जाते समय और रांची से पटना आते समय जहानाबाद स्टेशन पर रुकेगा।
रेल मंत्रालय ने माननीय सांसद को सूचित किया है कि एक समारोह रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा जिसके वे मुख्य अतिथि होंगे।
रेल मंत्रालय के इस निर्णय से लाखों रेल यात्रियों में खुशी की लहर है। माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है की बंदे भारत के ठहराव से लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी होगी और उन्हें कम समय में सभी सुविधाओं के साथ रांची तक आने-जाने में सहूलियत होगी।