चुलाइ शराब सहित धंधेबाज और पांच पियक्कड़ को पुलिस ने पकड़ा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मानपुर पुलिस ने चुलाई शराब के सहित धंधेबाज और पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया ।मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि धोखराहा के उमेश उरांव को सात लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं चौहट्टा के लालजी महतो और मनोज कुमार, सेमरी गौनाहा के दिलीप पटवारी,सहोदरा एकवा के जगदीश महतो सहित बकुलहिया के हरिश्चंद्र पासवान को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पकड़ा गया।इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।