बाइक में छुपा कर ले जा रहे गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

बेतिया संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में बाइक में छुपा कर ले जा रहे गांजा को जप्त किया गया है। साथ में गांजा तस्कर को भी धर दबोचा गया है। बाइक से गांजा जबती की कार्रवाई गुरुवार की सुबह की है।
इनरवा थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 420 / 5 के रास्ते संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।
तुरंत एसएसबी से समन्वय बनाकर एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के झझरी हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। बाइक सवार को रोककर उसकी बाइक की जांच की गयी तो बाइक में छुपा कर रखा हुआ एक वाटरप्रूफ पैकेट मिला। जिसमें से गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा का वजन तीन किलो हुआ।
जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख बीस हजार रूपये आंकी गयी है। वहीं बाइक और गांजा के साथ धराया तस्कर आया पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जमगंलापुर का रहने वाला सिकंदर साह कानू है ।जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।