Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बाइक में छुपा कर ले जा रहे गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

बेतिया संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट

 मैनाटाड़: इनरवा पुलिस और एस‌एसबी के संयुक्त कार्रवाई में बाइक में छुपा कर ले जा रहे गांजा को जप्त किया गया है। साथ में गांजा तस्कर को भी धर दबोचा गया है। बाइक से गांजा जबती की कार्रवाई गुरुवार की सुबह की है।

इनरवा थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 420 / 5 के रास्ते संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।

तुरंत एस‌एसबी से समन्वय बनाकर एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के झझरी हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। बाइक सवार को रोककर उसकी बाइक की जांच की गयी तो बाइक में छुपा कर रखा हुआ एक वाटरप्रूफ पैकेट मिला। जिसमें से गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा का वजन तीन किलो हुआ।

जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख बीस हजार रूपये आंकी गयी है। वहीं बाइक और गांजा के साथ धराया तस्कर आया पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जमगंलापुर का रहने वाला सिकंदर साह कानू है ।जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।

Check Also
Close