अलग अलग जगहों से शराब की बोतलें और चुलाई शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ पुलिस ने अलग अलग जगहों से शराब की बोतलें और चुलाई शराब के साथ दो महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुखलही गौरीपुर के लक्षमीना देवी और सुखलही के रंभा देवी को दस लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र भेड़िहरवा से कुमारबाग के रहने वाले जग साह और रामबाबू साह को 27 पीस कस्तूरी शराब की बोतल और पचपन लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया।
जब्त शराब के बोतल और चुलाई शराब के साथ पकड़े गए चारों तस्करों के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमा पर पूर्व से गश्त को तेज कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी सजग है।इधर इनरवा पुलिस में बरवा परसौनी गांव से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरवा परसौनी गांव के समीप कब्रिस्तान के पास से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ बरवा परसौनी गांव निवासी जवाहिर देवान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।