Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
अरवलटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

तीन दिवसीय प्रशिक्षकों का आवासीय कौशल उन्नयन कार्यक्रम हुआ संपन्न

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: Trainer का आवासीय कौशल उन्नयन कार्यक्रम तीन दिवसीय में सेंटरअरवल जन शिक्षण संस्थान वंचित में किया गया,,, कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशकरोशन कुमार, canarशाखा प्रबंधक सौरभ कुमार प्रशिक्षक पंकज कुमार, एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह कार्यक्रम 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक आवासीय मेंन केंद्र में चल रहा है,, संस्था के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि कि जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बनेगी जब तक हमारे देश का विकास संभव नहीं है।

सभी प्रशिक्षक महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट कर उसे सभी केदो में सभी बच्चों को साथ सिखलाना बच्चों के मोबिलाइजेशन व्यवहार के बारे में बताना, कंपटीशन के मार्केट में हम कैसे अपने प्रोडक्ट को सेल करें, कम संसाधन में बेहतर से बेहतर सामान का उत्पादन कर मार्केट में उसे हम प्रचार प्रसार कर बेचे, प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार ने बताया कि कि आजकल तकनीकी शिक्षा महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी है उसका स्किल का हम डेवलप कर उसे हुनर बंद बनाएंगे, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है महिलाएं पुरुष से कम नहीं है।

संस्था का उद्देश्य गरीब बेरोजगार समाज के देवी कुचले वंचित वर्ग के लोगों को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं अपने सेल उत्पादन को प्रोडक्ट को मार्केट में बेचना, संस्था द्वारा इलेक्ट्रीशियन ब्यूटीशियन सिलाई कटाई कंप्यूटर प्रशिक्षण मोबाइल प्रशिक्षण फैन वाइंडिंग, सभी तरह का व्यापार व्यावसायिक कोर्स का प्रशिक्षण देकर छात्र एवं छात्राओं को लाभान्वित करती है।

इस अवसर पर संस्था के आलोक कुमार जयकुमार प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी अमरजीत कुमार रंजीत कुमार सुनीता कुमारी सुनीता देवी अनुराधा देवी श्याम कुमारी खुशबू कुमारी पूजा कुमारी स्मृति कुमारी सिंधु कुमारी सुप्रिया कुमारी गुड़िया देवी रेणु देवी किरण देवी निधि कुमारी मीना देवी शबनम आरती कुमारी एवं तरन्नुम naj, के अलावे अन्य प्रतिभागी एवं अरवल जिले के सभी प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायत से प्रशिक्षकों में यह कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया, संस्था गरीब, बेरोजगार जो पैसे के अभाव में प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करते हैं , यह संस्था कार्य करती है।

Check Also
Close