यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में जोड़ी जा रहीं है, A C और स्लीपर कोच: CPRO बीरेंद्र कुमार

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
होली एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा गया और लखनऊ के मध्य चलायी जा रही एकात्मता एक्सप्रेस तथा बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही मौर्यध्वज एक्सप्रेस में अस्थायी रूप शयनयान/वातानुकूलित श्रेणी का कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 14259/14260 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है । यह सुविधा लखनऊ से 16.03.2024 से 31.08.2024 तक तथा गया से 17.03.2024 से 01.09.2024 तक उपलब्ध रहेगी ।
2. गाड़ी सं. 14261/14262 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर शयनयान एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है । यह सुविधा लखनऊ से 12.03.2024 से 29.08.2024 तक तथा गया से 13.03.2024 से 30.08.2024 तक उपलब्ध रहेगी ।
3. गाड़ी सं. 12491/12492 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है । यह सुविधा जम्मूतवी से 22.03.2024 से 21.06.2024 तक तथा बरौनी से 24.03.2024 से 23.06.2024 तक उपलब्ध रहेगी ।




















