[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
टॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्यवैशाली

क्या आप भी होली में घर आना चाहतें? और टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है? तो ये खबर आपके लिए है..

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

क्या आप भी होली में घर आना चाहतें? और टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है? तो रेलवे ने 20 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चला रहीं है।

तो आप भी,अपने परिजनों, परिवार ,दोस्तों, यारों के संग होली मनाने के लिए निकल पड़िए रेलवे ने की है,अतिरिक्त 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन की वयबस्था सिर्फ आपके लिए।

कुल मिलाकर, 51जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

होली के अवसर पर सुविधाजनक आवागमन हेतु पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी । विदित हो कि इसके पूर्व 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी । आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या में और भी वृििद्ध की जाएगी ।

1. 08821 रांची-गोरखपुर 22.03.2024 को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 08822 गोरखपुर-रांची 24.03.2024 को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर 21.25 बजे रांची पहुंचेगी ।

2. 08825 शालिमार-दरभंगा 23.03.2024 को शालिमार से 21.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में 08826 दरभंगा-शालिमार होली स्पेशल 24.03.2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे शालिमार पहुंचेगी ।

3. 08819 टाटा-सहरसा 23.03.2024 को टाटा से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 08820 सहरसा-टाटा 24.03.2024 को सहरसा से 06.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी ।

4. 08838 रांची-जयनगर 23.03.2024 को रांची से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में 08839 जयनगर-रांची 24.03.2024 को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान कर 16.45 बजे रांची पहुंचेगी ।

5. 08849 रांची-पूर्णिया जं. 23.03.2024 को रांची से 05.30 बजे प्रस्थान कर 21.00 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी । वापसी में 08850 पूर्णिया जं.-रांची 23.03.2024 को पूर्णिया जं. से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी ।

6. 08853 टाटा-सहरसा 18.03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 08854 सहरसा-टाटा 19.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

7. 08855 टाटा-बरौनी 19.03.2024 से 02.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 08856 बरौनी-टाटा 20.03.2024 से 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी ।

8. 08857 टाटा-बरौनी 29.03.2024 से 19.04.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 08858 बरौनी-टाटा 30.03.2024 से 20.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

9. 04536 अंबाला कैंट-कटिहार 22.03.2024 को अंबाला कैंट से 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में 04535 कटिहार-अंबाला कैंट 23.03.2024 को कटिहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी ।

10. 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद से 19.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 23 एवं 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

11. 07227 हैदराबाद-पटना 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से 16.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 07228 पटना-हैदराबाद 24 एवं 28 मार्च को पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी ।

12. 07229 काचीगुडा-रक्सौल 22 मार्च को काचीगुडा से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दूसरे दिन 05.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 07230 रक्सौल-काचीगुडा 27 मार्च को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी ।

13. 08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च को दुर्ग से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 08794 पटना-दुर्ग 23 मार्च को पटना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।

14. 06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से 04.15 बजे खुलकर गुरूवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 06184 दानापुर-कोच्चुवेली 22 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.25 बजे खुलकर कर सोमवार को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी ।

15. 01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01472 दानापुर-पुणे 22 मार्च को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी ।

16. 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-दानापुर 21 मार्च को 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01216 दानापुर- छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस 22 मार्च को दानापुर से 19.30 बजे खुलकर कर दूसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी ।

17. 04022 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में 04021 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।

18. 03043 हावड़ा-रक्सौल 23 मार्च को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा 24 मार्च को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

19. 02371 हावड़ा-बनारस 23 मार्च को हावड़ा से 08.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.45 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में 02372 बनारस-हावड़ा 23 मार्च को बनारस से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

20. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 05 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । ।वापसी में 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 01 एवम् 08 अप्रैल को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Check Also
Close