Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरारचंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा 
अरवलदेशबिहारराज्य

जनता दरबार में बैठे रहे फरियादी, नहीं आए अंचलाधिकारी

घंटों इंतजार के बाद निरास होकर लौटे फरियादी

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, भूमि विवाद जैसे मामले को निपटारे को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी थाने में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गई थी ताकि जनता दरबार के माध्यम से भूमि विवाद जैसे मामले का निष्पादन किया जा सके।

हालांकि शनिवार को कुर्था थाने में लगने वाला जनता दरबार मैं कई फरियादी तो आए लेकिन घंटे इंतजार के बाद निराश होकर वापस चले गए फरियादियों ने बताया कि हम लोग जनता दरबार में आए हुए थे।

लेकिन अंचलाधिकारी जनता दरबार में उपस्थित नहीं हुई जिसके बाद हम लोग घंटों इंतजार किया और अंततः बैरंग वापस जाना पड़ा हालांकि जनता दरबार को लेकर शनिवार के सुबह से ही फरियादी थाने में आकर बैठ रहे हालांकि थाने में एक अंचल कार्यालय के कर्मचारी की उपस्थिति रहे लेकिन स्वयं अंचलाधिकारी नहीं रहे इसके बाद फरियादियो के चेहरा पर निराशा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

घंटा इंतजार किया कि अब अंचलाधिकारी आएंगे लेकिन घंटो इंतजार के बाद भी अंचलाधिकारी जनता दरबार में पहुंचना मुनासिब नहीं समझे और मजबूरन फरियादियों को बगैर वापस लौटना पड़ा इस संबंध में कुछ कुर्था अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने बताया कि सरकारी कुछ जरूरी कार्य में व्यस्त थे इसलिए नहीं पहुंच सके हालांकि मेरा प्रतिनिधि वहां गया था।

Check Also
Close