
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 एवं 17 मार्च 2024 को कोलकाता के डनलप स्थित खालसा मॉडल एस एस स्कूल में आयोजित नेशनल बीएसएफ ओपन करांटे चैंपियन में जमुई की 11 वर्षीय नन्ही बेटी ने अपने 10 ओर 11 आयु वर्ग मैं राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए डबल स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की हे । आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में देश के कुल 22 राज्यों से तकरिबन 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें नन्ही जुही ने तीन राज्यों से आए खिलाड़ियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त की , साथ ही कुमैते वर्ग में पश्चिम बंगाल , हरियाणा , दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ से आये खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाई । जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति की पुत्री जुही प्रजापति वर्तमान समय में अपने माता-पिता के साथ राजस्थान के जयपुर शहर स्थित दा पैलेस स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है ।

जुही प्रजापति की इस कामयाबी पर जुही के कोच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ तथा दा पैलेस स्कूल के प्रधानाचार्य श्री उर्वशी वर्मन , महाराजा सवाई मानसिंह , द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट के कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता , क्लास टीचर नैहा राजावत एवं शेर सिंह शेखावत आदि दर्जनों गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं । ज्ञात हो कि मंटु कुमार प्रजापति अपने बाल बच्चों की भरण पोषण के लिए जयपुर शहर में रहकर मजदुरी करते हैं ।




















