Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
देशबिहारराज्यवैशाली

रेलवे रंगो का पर्व होली पर 04 जोड़ी वन वे होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जो हावड़ा, झाझा पटना होकर दिल्ली जाएगी

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 04 जोड़ी होली स्पेशल एवं 04 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 07647/07648 हैदराबाद-दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल (नागपुर-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी सं. 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल से हैदराबाद से 23.03.2024 (शनिवार) को 20.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26.03.2024 (मंगलवार) को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 04.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 01151/01152 सीएसएमटी,मुंबई-पटना-सीएसएमटी,मुंबई होली स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – गाड़ी सं. 01151 सीएसएमटी,मुंबई -पटना होली स्पेशल से मुंबई से 23.03.2024 (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01152 पटना-सीएसएमटी,मुंबई होली स्पेशल पटना से 24.03.2024 (रविवार) को 17.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.00 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 06093/06094 कोयम्बत्तूर-पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-पेरम्बूर/चैन्नई के रास्ते) – गाड़ी सं. 06093 कोयम्बत्तूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल से कोयम्बत्तूर से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर रविवार को 02.00 बजे भुवनेश्वर, 13.00 बजे आसनसोल रूकते हुए 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27.03.2024 (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर गुरूवार को 06.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को 03.20 बजे पेरम्बूर रूकते हुए 11.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी ।

4. गाड़ी सं. 03281/03282 दानापुर-खातीपुरा(जयपुर)-दानापुर होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते) – गाड़ी सं. 03281 दानापुर- खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल, 2024 को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

5. गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा- मोकामा के रास्ते) – यह स्पेशल सियालदह से 23.03.2024 को 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी ।

6. गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – यह स्पेशल भागलपुर से 23.03.2024 को 08.55 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

7. गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – यह स्पेशल हावड़ा से 24.03.2024 को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

8. गाड़ी सं. 03107 कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते) – यह स्पेशल कोलकाता से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 19.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.45 बजे दिल्ली रूकते हुए रविवार को 02.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी ।

विदित हो कि इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 76 जोडी होली स्पेशल एवं 05 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ।

Check Also
Close