Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

जमुई पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्जिये क्रिमिनल गोल्डन सिंह को किया गिरफ्तार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय समन्वय एवं सहयोग प्रदान करते हुए ओडिसा पुलिस के वांछित हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के निर्देशानुसार कटक (ओडिशा) पुलिस की टीम एवं एसटीएफ को कुख्यात आर्म्स तस्कर गोल्डन सिंह की गिरफ़्तारी हेतु प्रभावी समन्वय और सहयोग देते हुए जिला आसूचना इकाई, जमुई पुलिस एवं मलयपुर थाना द्वारा कुख्यात आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी ओडिशा के जगतपुर थाना कांड संख्या 147 दिनांक 11.03.2024 में अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त, विनिर्माण, अंतरण, पास रखने, परिवहन, इत्यादि के तहत धारा-25/आर्म्स एक्ट में वांछित है।

इस गिरफ्तारी से बिहार और उड़ीसा में अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त, इससे जुड़े विभिन्न अपराधों एवं इसमें संलिप्त संगठित गिरोह के विभिन्न अपराधियों के संबंध में लाभदायक सूत्र प्राप्त होगा।

जमुई पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व करते हुए अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता:
1. गोल्डन सिंह पिता अशोक सिंह साकिन मलयपुर थाना मलयपुर जिला जमुई

छापामारी दल:
1. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
2. विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मलयपुर
3. महेश सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, मलयपुर थाना
4. धर्मेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक, मलयपुर थाना
3. जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी

Check Also
Close