Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

बीसीए रंधीर अंडर 19 क्रिकेट टूनामेंट की शुरूआत, 30 मार्च से टूटे फूटे मैदान में खेल के जोश से लबरेज खिलाड़ी तैयारी में जुटे

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा(जमुई)- 30 मार्च से झाझा चांदबारी मैदान खेलाड़ियों से गुजलार रहेगा। जो दस दिनों तक चलेगा। बीसीए रंधीर वर्मा अंडर 19 इंटर जिला स्तरीय किक्रेट टूनामेंट प्रारंभ हो रहा है।

जिसकी तैयारी शुक्रवार को जिला क्रिकेट एसोसियेशन की ओर से पूरी कर ली गई। यह टूनामेंट दस दिनों तक चलेगा। जिसमें पांच जिला के जिला किक्रेट टीम भाग लेगी।

जिला एसोसियेशन के संयुक्त सचिव डा राकेश कुमार सिंह एवं सौरव गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला स्तरीय इस टूनामेंट का पहला मैंच 30 मार्च को मुगेंर एवं लखीसराय के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक मैंच 50 ओवर को होगा। 30 मार्च से 10 अप्रैल के बीच दो दिन छोड़ लगातार मैंच होगा।

इसमें खेलाड़ियों के प्रतिभा की गणना होगी। चांदबारी मैदान का टर्फ विकेट पीच रहने के कारण अधिकांश मैंच झाझा में कराया जा रहा है।

इसमें भागलपुर जोन के लखीसराय, जमुई, बांका, मुगेंर एवं भागलपुर को सामिल किया गया है। डीसीए के नेतृत्व में इस टूनामेंट में हर खेल प्रेमी अपना सहयोग कर रहे है।

समाजसेवी लक्ष्मण झा ने बताया कि झाझा में जिला स्तरीय टूनामेंट होना काफी खुशी की बात है। पांच जिला के खेलाड़ी इसमें सामिल हो रहे है। खेल प्रेमयों को एक अच्छा मेंच देखने को मिलेगा। टूनामेट को सफल बनाने में स्टेशन क्लब के खेलाड़ी के अलावा वरीय खेलाड़ी अमित कुमार लगे हुए है।

टूनामेंट की तिथि इस प्रकार

30 मार्च को मुगेंर एवं लखीसराय
31 मार्च को भागलपुर एवं जमुई
1 अप्रैल को भागलपुर एवं बांका
2 अप्रैल को बांका एवं लखीसराय
4 अप्रैल को भागलपुर एवं लखीसराय
5 अप्रैल को भागलपुर एवं मुगेंर
6 अप्रैल को बांका एवं मुगेंर
7 अप्रैल को जमुई एवं बांका
9 अप्रैल को मुगेंर एवं जमुई
10 अप्रैल को जमुई एवं लखीसराय

Check Also
Close