Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली जिले में अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लिए अभी इंतजार, नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत जिले के तीन सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही आवेदन मांग गए थे।

 

आचार संहिता से सारा काम ठप
फ्री कोचिंग के लिए चुने जाएंगे शिक्षक
अभ्युदय कोचिंग सेंटरों के लिए होनी है भर्ती
चंदौली जिले में आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में शिक्षकों की कमी से नए सत्र के शुरू होने में मुश्किल खड़ी होगी।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत जिले के तीन सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही आवेदन मांग गए थे। 70 शिक्षकों ने आवेदन भी किया था, लेकिन एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हो पाई।
इस बारे में जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग सेंटर चकिया, चंदौली और नौगढ़ में 30 अप्रैल तक कोर्स पूरा करने के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजव्यवस्था, इतिहास, सामान्य भूगोल, अर्थव्यवस्था तथा अन्य संबंधित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन अभी किसी की भर्ती नहीं हुई है।

 

आचार संहिता के कारण सारा काम रोक दिया गया है। अब चुनाव बाद ही कोई काम होगा। 30 अप्रैल को 2023 का सत्र समाप्त होने वाला है। वर्तमान में 244 छात्रों के लिए आठ ही शिक्षक हैं।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नौगढ़, चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के बाद मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में नया सेंटर खोलने को तैपारी है। चुनाव बाद चेयरमैन से मंजूरी मिलने के बाद यहां नए सत्र से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ- नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close