[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली जिले में अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लिए अभी इंतजार, नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत जिले के तीन सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही आवेदन मांग गए थे।

 

आचार संहिता से सारा काम ठप
फ्री कोचिंग के लिए चुने जाएंगे शिक्षक
अभ्युदय कोचिंग सेंटरों के लिए होनी है भर्ती
चंदौली जिले में आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में शिक्षकों की कमी से नए सत्र के शुरू होने में मुश्किल खड़ी होगी।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत जिले के तीन सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही आवेदन मांग गए थे। 70 शिक्षकों ने आवेदन भी किया था, लेकिन एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हो पाई।
इस बारे में जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग सेंटर चकिया, चंदौली और नौगढ़ में 30 अप्रैल तक कोर्स पूरा करने के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजव्यवस्था, इतिहास, सामान्य भूगोल, अर्थव्यवस्था तथा अन्य संबंधित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन अभी किसी की भर्ती नहीं हुई है।

 

आचार संहिता के कारण सारा काम रोक दिया गया है। अब चुनाव बाद ही कोई काम होगा। 30 अप्रैल को 2023 का सत्र समाप्त होने वाला है। वर्तमान में 244 छात्रों के लिए आठ ही शिक्षक हैं।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नौगढ़, चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के बाद मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में नया सेंटर खोलने को तैपारी है। चुनाव बाद चेयरमैन से मंजूरी मिलने के बाद यहां नए सत्र से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ- नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close