Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
अरवलटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

सेल्फ स्टडी सबसे बेहतर विकल्प कोई भी परीक्षा के लिए: सपना कुमारी अरवल जिला टॉपर

अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: हाई स्कूल परीक्षा में अरवल जिले की बेटी सपना कुमारी पूरे जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके गुरु कमलेश पटेल और भीखर राम ने संयुक्त रूप से कहा कि अपने परासी पंचायत का नाम रोशन करने के साथ-साथ पूरे अरवल जिला का भी नाम रोशन हुआ है।

और हम लोग को आशा है कि सपना का जो आईएएस बनने का जुनून है। वह जरूर ही सकार होगा।

एक खास इंटरव्यू में जिला टॉपर सपना ने बताया कि पहले के अपेक्षा अब सरकारी विद्यालय में भी अच्छे-अच्छे टीचरों के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। हमारी पूरी शिक्षा सरकारी विद्यालय में ही हुई है।

सपना ने बताया कि मैं एक-दो घंटे के कोचिंग के लिए कमलेश पटेल सर के यहां पढ़ाई करने जाया करती थी। लेकिन सेल्फ स्टडी ही सबसे बेहतर किसी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट पाने के लिए अच्छा होता है।

कोचिंग क्लास में आपको एक गाइडेंस मिल जाता है की आपको कैसे पढ़ाई करनी है किस टॉपिक पर पढ़ाई करनी है।

मैं रोजाना 6 घंटे सेल्फ स्टडी अपने घर पर ही किया करती थी। सपना ने आगे बताया कि अभी तक मेरे पास जिले से किसी भी अधिकारी का फोन बधाई देने के लिए नहीं आया है।

Check Also
Close