Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जिले के 10 कंपोजिट और 2 प्राथमिक विद्यालयों की संवरेगी सूरत, पीएम श्री योजना में हुआ चयन

केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के तहत जिले के 22 विद्यालयों की सूरत संवर जाएगी। ये विद्यालय हाईटेक किए जाएंगे। इनमें 12वीं तक की पढ़ाई होगी।

 

पीएम श्री योजना के दूसरे चरण में 12 और विद्यालयों का हुआ चयन

हाईटेक हो जाएंगे विद्यालय

तमाम तरह की सुविधाओं से होंगे लैस

 

चंदौली जिले में पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत जिले के 12 और विद्यालयों का चयन किया गया। इसमे दस कंपोजिट और दो प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है।

 

आपको बता दें कि इससे पहले 2023 में 10 विद्यालयों का चयन किया जा चुका है जिनके निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी हो चुकी हैं और निर्माण कार्य भी शुरू है। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत बरहनी ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय भतीजा, चहनिया के कंपोजिट विद्यालय प्रभुपुर, चकिया के केराडीह कंपोजिट विद्यालय, धानापुर के भदाहु कंपोजिट विद्यालय, नौगढ़ कंपोजिट विद्यालय, नियामताबाद के अमोधपुर कंपोजिट विद्यालय, सदर ब्लॉक के चंदौली और हथियानी कंपोजिट विद्यालय, सकलडीहा के तेनुअर और शहाबगंज कंपोजिट विद्यालय के साथ चकिया के प्राथमिक विद्यालय एक व दो का चयन किया गया है।

पहले चरण में चयनित विद्यालय

योजना के तहत सदर तहसील के विसौरी प्राथमिक विद्यालय, धानापुर के सोरया प्राथमिक विद्यालय, सकलडीहा के जमुनीपुर कंपोजिट विद्यालय चहनिया के पपौरा कंपोजिट विद्यालय, नियामताबाद के जफरपुर कंपोजिट विद्यालय, चक्रिया के भभीरा कंपोजिट विद्यालय, शहाबगंज के भटरील कंपोजिट विद्यालय और बरहनी के रैथा कंपोजिट विद्यालय और नौगढ़ और सैयदराजा स्थित राजकीय इंटर कॉलज चयनित है। पहले चरण में दिसंबर 2023 में आठ बेसिक और दो माध्यमिक विद्यालयों के विस्तार के लिए विभाग को 92 लाख समयों में से 40 प्रतिशत बजट 37.104 लाख जारी किया गया। इससे प्रत्येक विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय और कक्ष निर्माण लिंटर स्तर तक किया जाना है। बजट जारी होने 45 दिनों में लिंटर इलने के बाद बाकी 60 प्रतिशत पैसे जारी होगा।

होगी हाईटेक क्लास और आधुनिक लैब

केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के तहत जिले के 22 विद्यालयों की सूरत संवर जाएगी। ये विद्यालय हाईटेक किए जाएंगे। इनमें 12वीं तक की पढ़ाई होगी। चयनित विद्यालयों के पास पक्का भवन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, शिक्षकों की ट्रेनिंग, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए रैंप, साफ और शुद्ध पेयजल आदि सुविधाएं होगी। इसमें पाठ्यक्रम को पढ़ाने का तरीका, टीचर ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं की संख्या, छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने पर महत्वपूर्ण काम, छात्रों व अभिभावकों की संतुष्टि व मिड-डे-मील आदि शामिल होंगे। पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक कलास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा व इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी।

 

Check Also
Close