Friday 20/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
वंदे भारत एक्सप्रेस को महिला सहायक लोको पायलट ने उद्घाटन में चलाईसोनो पुलिस की अथक प्रयास से दो घंटे में गुमसुदा बालक बरामदबच्चों को ऊपरी आहार खिलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवसपुरैनिया में गन्ना खेत से निकल बाघ ने बकरी का किया शिकार, लोगों में भय व्याप्तसत्रह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारशुक्रवार एवं शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित करमीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्जकुर्था में नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजनरामगढ़ पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, टेम्पु जप्त….संसदीय बोर्ड जमुई की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष Y P सुमन की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गांव-गांव में खतौनी पढ़ने के विशेष अभियान का हुआ शुभारम्भ

खतौनी में दर्ज गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए गांव-गांव में जाकर खतौनी को पढ़ने की कोशिश की जाएगी ताकि वहां मौजूद गड़बड़ियों को बाकायदा दुरुस्त किया जा सके।

 

 

चंदौली जिले की सदर तहसील की उप जिलाधिकारी में शुरू की पहल

गांव गांव में जाकर लेखपाल करेंगे खतौनी को दुरुस्त

खतौनी की गड़बड़ी को दुरुस्त करने का आपके पास मौका

चंदौली जिले में खतौनी में दर्ज गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए गांव-गांव में जाकर खतौनी को पढ़ने की कोशिश की जाएगी ताकि वहां मौजूद गड़बड़ियों को बाकायदा दुरुस्त किया जा सके। इसके लिए सदर तहसील की उप जिलाधिकारी के द्वारा अपने स्तर से गांव-गांव में जाकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चंदौली जिले के सदर उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह की ओर से गांव-गांव में खतौनी पढ़ने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि खतौनी में त्रुटियों को दूर किया जा सके। इस काम में लोगों का सहयोग मांगा गया है।

आपको बता दें कि सदर तहसील के ग्राम सभा शाहपुर से सदर उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह की ओर से गांव-गांव में खतौनी पढ़ने के विशेष अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के पहले दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर ने तहसीलदार अजीत सिंह और नायब तहसीलदार सैयदराजा के साथ ग्राम शाहपुर में खतौनी पढ़कर त्रुटियों के संशोधन अभियान चलाया। साथ ही लेखपाल को कड़ा निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति के नाम में त्रुटि न रहने पाए।

इसलिए तहसील के लोगों को जानकारी दी जाती है कि अगर उनके गांव की खतौनी में कुछ गड़बड़ी है तो वह उपजिलाधिकारी से इस बात की शिकायत कर सकते हैं और उनसे अपने गांव की खतौनी को दुरुस्त करने के लिए इस तरह का अभियान अपने गांव में चलवा सकते हैं।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close