Thursday 13/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानितहोली महापर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्नउच्च विद्यालय मधुबन के शिक्षक लालेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरणराजद विधायक विजय सम्राट ने विधानसभा में घाटकुसम्भा के रजौली – दरियापुर पचना सड़क निर्माण की उठाई मांगआर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तार
कैमूरदेशबिहारराज्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर मे लगाया गया जांच शिविर….

कैमुर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट

रामगढ़ कैमुर: हर साल कि भांति इस साल भी विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर रामगढ़ कैमुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर अपने विद्यालय के भैया बहनों एवम आचार्यों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण विशाल जांच घर के डा0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा कराया गया ।

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार को स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें की मंगल कामना करते हुए सभी को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दीl

मौके पर कार्यक्रम प्रमुख कमलेश कुमार यादव एवम मंजुल कुमार श्रीवास्तव सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

Check Also
Close