Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सौहार्द व भाईचारा का संदेश देता है दावते इफ्तार

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटाड़: प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि दावते इफ्तार से समाज में सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। एक साथ मिल बैठकर भोजन करने से अमीर गरीब का भेदभाव मिट जाता है।

इस पाक रमजान का महीना समाज को कई संदेश देता है इसमें गरीबों की चिंता और दान धर्म की प्रेरणा मिलती है।

वे उक्त बातें अपने निवास स्थान बसंतपुर मे आयोजित इफ्तार पार्टी के आयोजन पर कही।

उन्होंने कहा कि समाज में सबसे अधिक जरूरत अमन व शांति की है देश की गंगा जमुनी तहजीब का ही आलम है कि आज इस दावते इफ्तार में मुसलमानों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भी शिरकत कर एक साथ बैठकर इफ्तार कर रहे हैं।

वहीं डॉ आसिफ इकबाल ने कहा कि इस इफ्तार पार्टी में सभी कौम के लोगों की भागीदारी रही है जो सौहार्द और भाईचारा को दर्शाता है।

मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम, मुखिया महमद नेजामुद्दीन, जोहा अंसारी,सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर,सहायक अभियंता इस्तखार अहमद, भागवत ठाकुर निराला, परवेज आलम, सोहेल अख्तर, जाबेद अख्तर, , श्याम प्रसाद, राजेश प्रसाद यादव, अजीत कुमार, महमद फारूक, खलिकुजम्मा, राजदेव पासवान सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहें।

Check Also
Close