[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
खेलदेशबिहारराज्यरोहतास

एनएमएमएस में मध्य विद्यालय योगिनी के पांच छात्रों को मिली सफलता

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में शामिल पांच छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में 90 अंकों का मेंटल एविलिटी टेस्ट(एमएटी) व 90 अंकों का स्कोलैस्टिक ऐपटिच्यूड टेस्ट (एसएटी) की परीक्षा ली जाती है।इसमें केवल आठवीं वर्ग के ही छात्र छात्रा शामिल होते हैं।

सफल छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा वर्ग नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व 12वीं वर्ग तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये पढ़ाई के लिए दी जाती है।

एमएस योगिनी के दो छात्र आदर्श कुमार शुभम कुमार तथा छात्रा प्रभा कुमारी, सलोनी कुमारी खुशी कुमारी कुल पांच छात्र छात्राओं ने एनएमएमएस, परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

इसको लेकर सभी सफल बच्चों को एचएम अनिल कुमार राय व सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

वहीं छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक शिक्षिका व एचएम को दिया।इस संबध में एचएम अनिल कुमार राय ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा हेतु बच्चों और शिक्षकों को प्रेरित करते रहता हूं।

साथ ही तैयारी हेतु समय-समय पर विशेष कक्षा का संचालन किया जाता है। एचएम ने बताया कि मेरे स्कूल में शिक्षकों की कमी है, यदि पर्याप्त शिक्षक होते तो उक्त परीक्षा में सफल बच्चों की संख्या और अधिक होती।

एमएस योगिनी में गत वर्ष भी दो छात्र व एक छात्रा ने सफलता प्राप्त की थी। मौके पर शिक्षिका सीता कुमारी, नम्रता देवी, आकांक्षा कुमारी, शिक्षक विकेश कुमार, रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also
Close