Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
औरंगाबादटॉप न्यूज़बिहारराज्य

देवकुंड स्थित सहस्त्रो धारा तालाब में सैकड़ो व्रती ने दिया अर्घ

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी 

गोह(औरंगाबाद)लोक आस्था व सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया. शाम के समय डूबते भगवान सूर्य को देवकुंड स्थित सहस्त्रो धारा तालाब में हजारो श्रद्धालुओ ने पंहुचकर तालाब में स्नान कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया।इस दौरान छठ घाट पर छठ के गीत बजते रहे।

इधर पुनपुन नदी के साथ साथ गोह स्थित तालाब में दर्जनों लोगो ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया। हमीदनगर व देवहरा पुनपुन नदी,मलहद तालाब,डिहुरी तालाब सहित पुनपुन के कई घाट, पेमा नहर पर ,तालाब के जलाशयों के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन आज सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

सहस्त्रो धारा तालाब पर सुरक्षा के इंतजाम

चैती छठ के तीसरे दिन पर्व को लेकर व्रती देवकुंड सहस्त्रो धारा तालाब के घाट से लेकर पुनपुन नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.

देवकुंड तटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे.थाना अध्यक्ष अनंत कुमार ने कहा कि छठ पर्व में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुरुष बल के साथ साथ महिला पुलिस बल भी तैनात किए गए है।


भाजपा कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

गोह (औरंगाबाद)भाजपा कार्यालय गोह में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 133वी जयंती मनाई गई l

इस दौरान उनके चित्र पर फूलो का माला पहनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म 14 अप्रैल 1891 महू मध्यप्रदेश में हुआ था।

बाबा साहब को भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है,इन्हे समाज सुधारक और दलित शोषितों को महानायक भी कहा जाता है।

इनके बताए मार्गो को अपनाने वाले व्यक्ति आज भी महान कहला सकते हैं, इस मौके पर उपहरा मंडल अध्यक्ष राजू कुमार विद्यार्थी चुन्नू सिंह सचिन चंद्रवंशी क्षेत्रीय प्रदेश प्रभारी इंदल चंद्रवंशी सुरेंद्र शर्मा मोहर लाल मिश्रा उपस्थित रहे l

Check Also
Close