[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़बिहारराज्यसमस्तीपुर

आलमपुर में लहराया पंचशील ध्वज, पाखंडवाद पर प्रहार का लिया संकल्प

समस्तीपुर जिला ब्यूरो राम कुमार महतो की रिपोर्ट 

विभूतिपुर । प्रखंड अंतर्गत आलमपुर डीह वार्ड 13 स्थित राम कुमार के आवासीय परिसर में मंगलवार को पंचशील ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया गया।

विभूतिपुर में पहली बार ऐसे ध्वजारोहण उपरांत ‘नमन’ कार्यक्रम के तहत ध्वज के नीचे बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, सम्राट अशोक महान और गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम महतो ने की।

संबोधित करते हुए शिक्षाविद मंजित सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुशासन और अखंड भारत का मतलब सम्राट अशोक महान होते हैं। प्राचीन भारतीय इतिहास में साक्ष्य के तौर पर आज भी शिलालेखों, स्तंभों और कलाकृतियों को देखा जा सकता है।

अशोक स्तंभ भारत के समृद्धशाली, वैभवशाली और शक्तिशाली होने का प्रतीक है। कालांतर में उपेक्षा और वर्तमान की परिवेश में गौरवशाली अतीत को संजोना चुनौतीपूर्ण है।

वक्ताओं में अरविंद कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में हर एक भारतीय का बखूबी ख्याल रखा गया है। मगर, इसमें हमें जो मूल अधिकार दिया है, उसे कुचलने की गहरी साजिश की जा रही है।

इसके लिए संघर्ष का रास्ता अपनाने और आमजनों से अपने-अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर सफलता के बुलंदियों तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान वक्ताओं ने विरोध जताते हुए पाखंडवाद पर प्रहार करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को सुमन सौरभ, रामप्रताप सिंह, कमल कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, विनय भूषण, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राम उदय कुमार, दिनेश महतो, विष्णुदेव महतो, रामदेव महतो, अनिता कुमारी, मानकी आदि ने संबोधित किया।

Check Also
Close