Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बूथों पर कार्मिकों के लिए नाश्ता और भोजन बनाएंगे मिड-डे-मील वाले रसोइया

परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त रसोइया चुनाव कार्मिकों के लिए नाश्ता व भोजन तैयार करेंगी। जो भी खाने की इच्छा होगी, बस उसे रसोइया के सामने जाहिर करनी होगी।

चदौली में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

चुनाव आयोग के निर्देश पर तैयारी

निष्पक्ष चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को निर्देश

खाने व नाश्ते की जिम्मेदारी सरकारी स्कूल के रसोइयों के जिम्मे

चंदौली जिले के बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को आयोग गंभीर है। मतदान कार्मिकों, अधिकारी प्रत्याशी या उनके समर्थक का चाय, नाश्ता व भोजन का स्वाद न चखें। आयोग ने इसके लिए बूथों पर ही इनके प्रबंधन कराने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन तिथि से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी के यहां पहुंच जाएगी। अधिकांश बूथ परिषदीय स्कूलों में होने से रसोइया उनके लिए नाश्ता व भोजन बनाएंगी।

आपको बता दें कि मतदान कार्मिक व अधिकारियों को शुल्क या खाद्य सामग्री मुहैया करानी होगी। जनपद में एक जून को होने वाले लोस चुनाव के लिए 918 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 1539 पोलिंग बूथों के लिए पार्टियां मतदान के एक दिन पहले 31 मई को बूथों के लिए रवाना होंगी। पार्टियां सभी जगह देर शाम में ही पहुंच जाएंगी। अगले दिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

बताते चलें कि मतदान के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियां वापस लौट सकेंगी। ऐसे में पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मचारियों को रवानगी वाले और मतदान वाले दिन भोजन की फिक्र रहती है। कई कर्मचारी घर से व्यवस्था करके ले जाते हैं तो कुछ को खाली पेट ही रहना पड़ता है। कुछ के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रबंध करते हैं तो विवाद या शिकायत की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके दृष्टिगत आयोग ने यह कदम उठाया है। इस बार के मतदान कार्मिकों को भोजन की चिंता नहीं होगी।

परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त रसोइया चुनाव कार्मिकों के लिए नाश्ता व भोजन तैयार करेंगी। जो भी खाने की इच्छा होगी, बस उसे रसोइया के सामने जाहिर करनी होगी। इसके अलावा भोजन सामग्री तेल, आटा, चावल, दाल, सब्जी, दूध आदि भी खरीद कर देना होगा। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मतदान कार्मिकों पर 200 रुपये भोजन के लिए खर्च किया जाना है। लोस निर्वाचन कराने के लिए नौ हजार से अधिक कार्मिक लगाए गए हैं। इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस संबंध में चंदौली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि मतदान कार्मिकों के लिए भोजन कराने की व्यवस्था पोलिंग स्टेशनों पर कराई जाएगी। रसोइया इसके लिए मौजूद रहेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close