[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मां की मौत से बेटियां हो गईं अनाथ, बाप के बाद छिना मां का साया

बुधवार को चंदौली के ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सुमित्रा की मौत हो गई थी। शाम तक मां के घर नहीं पहुंचने पर बेटियां परेशान थीं।

ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को हुयी थी मौत

अगले दिन हो गयी मृत महिला की पहचान

मां की मौत के बाद बेटियों ने की पहचान

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला की पहचान हो गयी है। महिला की पहचान बसिला गांव की सुमित्रा देवी के रूप में तब हुयी, जब महिला की बेटियों ने शाम तक घर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू की।

कहा जा रहा है कि बसिला गांव की सुमित्रा देवी  की ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को मौत होने के बाद उनकी दो बेटियां अनाथ हो गई हैं। बृहस्पतिवार के सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

आपको बता दें कि बसिला गांव निवासी नंदलाल रेलवे में गैंगमैन थे। तीन-चार साल पहले दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी सुमित्रा को नौकरी मिल गई थी। बुधवार को चंदौली के ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सुमित्रा की मौत हो गई थी। शाम तक मां के घर नहीं पहुंचने पर बेटियां परेशान थीं। बृहस्पतिवार को पुलिस की सूचना पर पोस्टमार्टम पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

आपको बता दें कि सुमित्रा देवी की कुल आठ बेटियां हैं, जिनमें 6 की शादी कर चुकी थीं,  लेकिन दो बेटियों की शादी अभी बाकी है। बाजार गयी मां की मौत से शशिकांता (20) और उजाला कुमारी (23) पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों बेटियां मां की मौत के बाद अनाथ हो गयीं हैं।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close