Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
उत्‍तर प्रदेशछात्रटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

स्कूल बस की पिकअप से टक्कर, बाल-बाल बचे 18 बच्चे

भदखरी मोड़ के समीप स्कूली बस और पिकअप में हुई इस जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। आनन फानन में स्कूली बच्चों को स्कूली बस से बाहर निकाला गया।

डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों की बस का एक्सीडेंट

भदखरी गांव के पास हुआ हादसा

दोनों गाड़ियां पुलिस के कब्जे में

चंदौली जिले के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर भदखरी गांव के समय एक स्कूली बस और पिकअप में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। उसमें स्कूली बस और पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर स्कूली बस में सवार 18 बच्चे बाल बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद सभी भयभीत बच्चे सकुशल दूसरी गाड़ी से स्कूल भेजे गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालकों सहित गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी।

जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा के मरुई  गांव के समीप स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों से भरी बस भदखरी गांव के समय सुबह विद्यालय के लिए बच्चों को लेकर आ रही थी, जबकि सैयदराजा से जमानिया की ओर एक तेज गति से जा रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि भदखरी मोड़ के समीप स्कूली बस और पिकअप में हुई इस जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। आनन फानन में स्कूली बच्चों को स्कूली बस से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद भयभीत दिख रहे बच्चों को  विद्यालय प्रबंधन ने दूसरी गाड़ी से बच्चों को विद्यालय भेजा। वहीं स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त व्यस्त होने की जानकारी पर आसपास के अभिभावक भी परेशान होकर बच्चों का हाल जानने के लिए विद्यालय पहुंच गए। मौके पर बच्चों को सकुशल देख सभी परिजनों ने राहत महसूस किया।

इतना ही नहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुंची कंदवा थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श ने कहा कि दोनों वाहन चालकों को गाड़ी के साथ कब्जे में ले लिया गया है। इसमें दोनों से पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Check Also
Close